नायाब शख्सीयत सुल्तान शाकिर हाशमी का जन्मदिन मनाने का बेमिसाल तरीक़ा

44 वें वर्षगांठ पर कर्मवीर चक्र और कलम वीर रत्न से सम्मानित हुई हस्तियां।

लखनऊ, 12 अक्टूबर सन 1980 से साहित्यकार, शिक्षाविद्, पत्रकार, शायर, समाज सेवी, लेखक और आदर्श व्यक्तित्व के जनाब सुल्तान शाकिर हाशमी ने अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर को यादगार बनाये रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रो के कलम वीरों को सम्मानित करने का जो सिलसिला वर्ष 1980 से शुरू किया गया है जो आज भी अनवरत जारी है।


हिंदी संस्थान में 44 वें वर्षगांठ पर आयोजित सुल्तान शाकिर हाशमी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर लखनऊ के कई सम्मानित पत्रकार एवं समाजसेवियों को कलम वीर चक्र और कलम वीर रत्न से सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुखता से ऑल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन परिवार की प्रवक्ता डॉ सिफत जोहरा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ आदर्श त्रिपाठी, रेनू निगम, अनिल सैनी, शेखर पंडित को सम्मानित किया गया। डॉ शिफातुल ज़हरा को पुस्तकें लिखने और लेखन कार्य के लिए कलमवीर रत्न से सम्मानित किया गया। अब तक इनकी 10 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें इस लेखन कार्य के लिए अब तक 16 अवार्ड कई संस्थाओं द्वारा मिल चुके हैं। डॉ आदर्श त्रिपाठी को चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कलम वीर रत्न से सम्मानित किया गया।


उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के संयुक्त सचिव अनिल सैनी, सदस्या रेनू निगम, शेखर पंडित द्वारा पत्रकारों के कई संगठनों में सक्रिय योगदान करते हुए पत्रकार हितो की लड़ाई और शासन प्रशासन के सम्मुख उनकी बातों को प्रमुखता से उठाने के कारण मीडिया के हर वर्ग में बढ़ती लोकप्रियता और उनके सामाजिक कार्य और लेखन को दृष्टिगत रखते हुए सुल्तान शाकिर हाशमी की समिति द्वारा कलमवीर रत्न से सम्मानित करने का जो निर्णय लिया है उसके लिए न सिर्फ आईना परिवार बल्कि सम्पूर्ण मीडिया जगत सुल्तान शाकिर हाशमी का दिल से आभार व्यक्त करता है और ईश्वर से उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए सुल्तान शाकिर हाशमी को बुके और अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए प्रार्थना करता है कि जीवन में अनेकानेक सफलताएं प्राप्त करें, ईश्वर आपको वैभव , एश्वर्य , उन्नति , प्रगति , स्वास्थ ,समृद्धि , प्रसिद्धि के साथ जीवन पथ पर आजीवन आलोकित, गतिशील और गतिमान रखें।


कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा सम्मान देकर सभी मेधावियों को सम्मानित किया गया। डॉ अम्मार रिजवी पूर्व कैबिनेट मंत्री, इब्राहिम अल्वी वरिष्ठ पत्रकार, डॉ साबीरा, फ्रीलान्स सुशील दुबे, मान्यता समिति के हेमंत तेवारी,अविनाश मिश्रा, आलोक त्रिपाठी,अब्दुल, दिलीप, वेद, ज़ुबैर, अज़ीज़, आत्म प्रकाश मिश्रा, शायर मोहम्मद अली साहिल, एरा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर अब्बास मेंहदी, डॉक्टर फरीद, डॉक्टर राधेश्याम, आईना राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा, परमजीत सिंह, क्राइम वीक से गुरमीत कौर, ज्ञानी त्रिवेदी, जंततंत्र प्राइम भारत से एन आलम, लिमरा न्यूज़ के नौशाद, मशहूर व्लॉगर मोहम्मद अतहर सहित कई सम्मानित हस्तियां मौजूद रहीं
“*********”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button