पत्रकार के रूप में खबर चलाने पर दर्ज हो सकता है मुक़दमा

जिला सूचना अधिकारी से लेना होगा सर्टिफिकेट ?

सुल्तानपुर

*सोशल मीडिया पर सांसद रामभुआल निषाद के खिलाफ खबर चलाना सरफराज अहमद को कहीं पड़ न जाए भारी ।*

सांसद के करीबी ग्राम प्रधान समर निषाद ने कुड़वार पुलिस को दी सरफराज अहमद के खिलाफ थाने में तहरीर।

*सूचना विभाग ने भी सरफराज अहमद के पत्रकार होने पर काटी कन्नी। जिला सूचना अधिकारी बोले जिला सूचना के कार्यालय में नहीं जमा है अथॉरिटी लेटर।*

14 को समर ने मांगी सूचना विभाग से सरफराज के पत्रकार होने की सूचना, 15 को सूचना विभाग ने बताया कि सरफराज अहमद नहीं है कोई पत्रकार।

*ग्राम प्रधान समर निषाद ने सरफराज पर 25000 रंगदारी मांगने का भी लगाया गंभीर आरोप।*

समर निषाद का राजनीतिक करियर बर्बाद करने की धमकी देने का भी आरोप।

*कुड़वार थाने में तहरीर देने की बात आ रही सामने।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button